जबलपुर । एक महिला ने ससुराल की प्रताडऩा से तंग आकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले में थाना रंाझी में बीती रात 31 वर्षीय एरिक मैरी निवासी नंद नगर मानेगाव थाना रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि उसका विवाह साल 2021 को विनीत विसेंट येम्मी निवासी सोहम रेसीडेन्सी मराठा होटल कासिद पार्क पिंपले गुरू पुणे के साथ सामाजिक रीति रिवाज से सेंट थॉमस चर्च रांझी से हुई थी। महिला के मुताबिक विवाह के कुछ समय तक उसके पति का व्यवहार अच्छा था, परंतु शादी के 10 दिन के बाद ही उससे कहने लगा कि तुम्हारे पिता मेरे मुंह पर एक करोड़ रूपये फेंक दे तभी मैं तुम्हारे साथ मारपीट करना बंद करूंगा। इस बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे और उससे हर माह उसकी सैलरी से 25 हजार रूपये की मांग करता थे, उसने कहा कि तुम भी कमाते हो और आपके मम्मी पापा भी कमाते है। उसने कहा कि पैसे भविष्य के लिये जोड़ कर रखूंगी, इसी बात को लेकर पति ने मारपीट की जिससे हाथ पैर मे काफी चोट आई थी ।
गर्भ अव्स्था में निकाला घर से बाहर
पीडि़त महिला ने बताया कि सास मैगाडेलिन येम्मी, ससुर विन्सेंट येम्मी उर्फ विन्सेंट जोसेफ भी मुझसे मेरा एटीएम कार्ड और पैसे मांगते थे, और पति के व्दारा मारपीट करने पर बीच बचाव नहीं करते थे। इस बात की जानकारी फोन के माध्यम से अपनी माँ बन्ना डे को बताई। इसी दौरान ससुराल वालों ने उसे रूपयों की मांग करते हुए घर से बाहर निकाल दिया। महिला के मुताबिक उस दौरान पेट में 2 माह का गर्भ भी था, कई बार फोन से बच्चे को लेकर पति के पास आने को कहा तो कहा कि यहां नहीं आना हमारे संबंध खत्म हो चुके है । पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है ।
Tags
jabalpur