पर्यावरण दिवस पर रेलवे ने चलाया जागरूकता अभियान...चित्रकला प्रतियोगिता सहित हुए अनेक आयोजन


जबलपुर ।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार 5 जून को जबलपुर रेल मंडल द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में सीनियर डीसीएम श्री विश्वरंजन ने बताया कि सोमवार 5 जून को जबलपुर रेलवे स्टेशन पर बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान विषय पर प्रात: 8 बजे से आयोजित इस प्रतियोगिता में 6 से 12 आयु वर्ग एवं 12 से 18 आयु वर्ग के बच्चे रेलवे द्वारा प्रदान की जाने वाली ड्राइंग शीट पर  उक्त विषय पर अपनी ड्राइंग बनाकर प्रस्तुत करेंगे। इस प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को रेलवे द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा। इस अवसर पर मंडल एवं मुख्यालय के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे श्री रंजन ने सभी रेल कर्मचारियों तथा आम जनों से अनुरोध किया है कि उक्त आयु वर्ग के बच्चों के साथ प्रतियोगिता में शामिल हो तथा प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान को लेकर जागरूकता में अपनी भागीदारी प्रदान करें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post