नर्मदापुरम। पिछले 3 दिनों से लापता एक महिला का शव जंगल की एक गुफा में मिला है, जहां पर महिला के पैर का हिस्सा मिला है बाकी पूरा शरीर बाघ खा गया है। महिला की शिनाख्त परिजनों द्वारा गुफा मिले कपड़े एवं पायल से की गई है। इस मामले में स्टेशन रोड थाना के सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह चौहान ने बताया कि 55 वर्षीय रसी बाई निवासी धार गांव पिछले 3 दिनों से गायब थी जिसकी परिजनों द्वारा की गुमशुदगी लिखाई गयी थी । इस मामले में फॉरेस्ट रेंजर बीआर पदाम ने पिपरिया क्षेत्र के धार गांव मोहरीकला के जंगल में पहाड़ी गुफा में एक महिला का शव मिलने की सूचना दी थी। मौके पर फॉरेस्ट और पुलिस ने पहुंचकर जांच की तो यह गुमशुदा महिला निकली। घटनास्थल के आसपास बाघ के पगमार्क मिले है।
बाघ के हमले से पहले भी हो चुकी मौत
इसके पहले नर्मदापुरम में ही मटकुली मोगांव की रहने वाली महिला पर बाघ ने हमला किया था। आदमखोर बाघ इस महिला को भी खा गया था, तब आदिवासी समुदाय ने काफी बवाल मचाया था। वन चौकी में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया था।
Tags
madhya-pradesh