जबलपुर। पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर को पकडा गया है। इस मामलें में थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी ने बताया कि बीती रात मंडी मदार टेकरी गेट नम्बर 2 में वाहन चैकिंग दौरान एक व्यक्ति पुलिस चैकिंग देखकर अपनी मोटर सायकल मोड़ कर भागने का प्रयास किया। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी ने अपना 27 वर्षीय विकास उर्फ विक्की चौरसिया निवासी नर्मदा नगर माल गुजार परिसर के पीछे गोहलपुर बताया। तलाशी लेने पर मोटर सायकल टंगी तीन थैलियों अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखा मिला। जिसका तौल करने पर गांजा 2 किलो 500 ग्राम गंाजा होना पाया गया। पुलिस ने आरोपी से गांजा सहित मोटर सायकल जब्त करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ शुरू कर दी है।
जबलपुर। पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर को पकडा गया है। इस मामलें में थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी ने बताया कि बीती रात मंडी मदार टेकरी गेट नम्बर 2 में वाहन चैकिंग दौरान एक व्यक्ति पुलिस चैकिंग देखकर अपनी मोटर सायकल मोड़ कर भागने का प्रयास किया। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी ने अपना 27 वर्षीय विकास उर्फ विक्की चौरसिया निवासी नर्मदा नगर माल गुजार परिसर के पीछे गोहलपुर बताया। तलाशी लेने पर मोटर सायकल टंगी तीन थैलियों अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखा मिला। जिसका तौल करने पर गांजा 2 किलो 500 ग्राम गंाजा होना पाया गया। पुलिस ने आरोपी से गांजा सहित मोटर सायकल जब्त करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ शुरू कर दी है।