गाड़ी का सिक्योरिटी नंबर चैकिंग में साबित हो रहा 'फर्जी'



जबलपुर के 65 हजार वाहन मालिकों की फजीहत, सरकारी पोर्टल में अपडेट  होने  से  खड़ी हुई मुसीबत, अफसर बोले, जल्दी निदान होगा

जबलपुर। परिवहन विभाग के अधिकारी ये स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि वाहनों पर लगाई जा रही सिक्योरिटी नंबर प्लेट में कोई गड़बड़ी है या विभाग के पोर्टल को अपडेट करने में घनघोर लापरवाही हो रही है। दरअसल, जबलपुर जिले के  65 हजार वाहनों में लगी सिक्योरिटी नंबर का रिकॉर्ड विभाग के पोर्टल से गायब है। इस विसंगति के कारण वाहन मालिक बुरी से परेशानियां झेल रहे हैं, अव्वल तो उनकी गाड़ी के नंबर को वैरिफाइड नहीं माना जाता तो दूसरे चैङ्क्षकग के दौरान चालान भी काट दिया जाता है। हालाकि, परिवहन विभाग के अफसर कह रहे हैं कि जल्दी ही पोर्टल को अपडेट किया जाएगा। इसके अलावा फिटनेस, परमिट, पीयूसी और वाहनों को बेचने तक में परेशानी है। 

-क्या डीलरों ने की लापरवाही

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऐसा वाहनों के डीलरों की लापरवाही के कारण हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि साल 2019 से 2022 तक जो नंबर प्लेटें लगाई गईं उनका रिकॉर्ड ऑनलाइन करने में डीलर्स ने ध्यान नहीं दिया। इसको लेकर मॉनिटरिंग भी नहीं हुई, जिससे ये मुश्किल सामने आयी। विभाग द्वारा ऑनलाइन रिकॉर्ड अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। पूरे प्रदेश में यह समस्या है जिसका हल जल्द निकाला जाएगा। जिन वाहनों का हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का रिकॉर्ड परिवहन विभाग के पोर्टल पर नहीं है अगर वह वाहन किसी को टक्कर मार देता है या एक्सीडेंट कर देता है तो उसकी तलाश तक परिवहन विभाग की बेवसाइट के जरिए नहीं हो पा रही है। इसकी जानकारी डीलर प्वॉइंट से मिलेगी और इसमें लंबी प्रक्रिया से गुजरना होता है।

-वर्जन

गड़बड़ी है, सुधार जल्दी होगा

हां, ये सही है कि जबलपुर जिले में वाहनों की सिक्योरिटी नंबर का पोर्टल अपगे्रडेशन नहीं किया गया है। डीलरों ने बड़ी लापरवाही की है। निश्चित तौर पर इसे जल्दी सुधारा जाएगा, प्रक्रिया जारी है। 

जितेंद्र रघुवंशी, आरटीओ, जबलपुर


Post a Comment

Previous Post Next Post