जबलपुर। शहर के शहपुरा और गोसलपुर के देहातों में होने वाली बाइक चोरियां करने वाली ' तिकड़ी गैंग ' को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक इस गैंग में दो नाबालिग हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इनसे अन्य चोरियों की पतासाजी की जा सके।
शहपुरा थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बिजौरी गांव का सोनू बर्मन पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस छानबीन में यह सामने आया कि उसने दो नाबालिग साथियों के साथ अलग-अलग जगहों से 14 बाइक चुराई हैं। वारदात को अंजाम देने में मास्टर चाबी का इस्तेमाल करते थे और इन बाइकों को खदान में छिपाकर रख देते थे। वे कुछ दिनों के बाद बाइक को गिरवी रखकर पैसा ले लेते थे।
इसी तरह गोसलपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह मर्सकोले ने बताया कि 4 अगस्त को अमित कुमार काछी की बाइक चोरी करने के मामले में सीसीटीवी फुटेज में मेड़िराज चौधरी को पकड़ा था, जिसने चोरी कबूल की थी। पुलिस ने आरोपी के बताए स्थान से चोरी की मोटरसाइकिल जब्त की।