भीषण हादसा : नागपुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिखरी पड़ी थी युवक की लाश

tcyiqj- नागपुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग में एक युवक की सड़क पर बिखरी लाश पुलिस को मिली gS  tkudkjh ds eqrkfcd हादसा इतना भीषण था कि युवक की लाश सड़क पर बिखर गई थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वीपर के माध्यम से लाश के टुकड़ों को उठवाया और पीएम के लिए मेडिकल कालेज भेजा। पुलिस के मुताबिक नागपुर-रीवा राष्ट्रीय हाईवे पर आज सुबह किसी अज्ञात वाहन ने एक युवक को रौंद दिया था. घटना इतनी वीभत्स थी कि युवक के चिथड़े उड़ गए। हाईवे होने के कारण सुबह से दोपहर हो गई पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। दोपहर करीब 12 बजे कुछ स्थानीय लोगों ने संजीवनी नगर थाना को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि हाईवे से गुजरने वाले कई वाहन इसके ऊपर से निकल गए शव की हालात ऐसी हो गई थी कि उसे पहचान पाना या फिर शिनाख्त कर पाना बहुत मुश्किल था। पुलिस us शव के अवशेषों को फावड़ा से mBok;k vkSj मेडिकल कालेज भेजकर पोस्टमार्टम ds fy, Hkstk x;k पुलिस मृतक की शिनाख्त करने के लिए आसपास पूछताछ करने में जुटी हुई है। 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post