खत्म होगा जबलपुर-दमोह यात्रा का दुःख,फोरलेन की मंजूरी मिली


दिसंबर में काम ‘ाुरु होने की उम्मीद, 950 करोड़ रुपये होंगे खर्च 

जबलपुर। जबलपुर से दमोह आने-जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इस सिंगल सड़क को फोर लेन में तब्दील करने की सरकारी मंजूरी मिल चुकी है। जल्दी ही टेंडर जारी होंगे और उम्मीद है कि दिसंबर के अंत तक काम ‘ाुरु होगा। इस सड़क को साढ़े 9 सौ करोड़ रुपए खर्च कर बनाया जाएगा। इस फोर लाइन हाईवे में ब्रिज, सर्विस रोड से लेकर बाइपास होंगे,जिसका फायदा लोगों को मिलेगा।  100 किलोमीटर की इस सड़क में 26 किलोमीटर का जंगल भी बीच में पड़ता है, जिसे दूसरे फेस में बनाया जाएगा। वर्तमान में ये सड़क बेहद खराब स्थिति में है।  

-ऐसी रोड के कायाकल्प की प्लानिंग

 जबलपुर से दमोह रूट में 74 किलोमीटर सड़क और करीब 26 किलोमीटर का हिस्सा जंगली इलाका है।  इस सड़क को दो चरणों में बनाया जाएगा, जहां 74 किलोमीटर सड़क का हिस्सा पहले चरण में तैयार होगा, जबकि दूसरे चरण में वन विभाग वाले हिस्से को तैयार किया जाएगा। इसके पहले जियोलॉजिकल सर्वे अॉफ इंडिया से नेशनल हाईवे अथॉरिटी अॉफ इंडिया सर्वे कराएगा। जबलपुर के माढ़ोताल से कटंगी की सीमा तक 30 किलोमीटर में फोर लाइन सड़क बनाई जाएगी। इसके बाद दमोह से अभाना तक 10 किलोमीटर का हिस्सा 80 फीट चैड़ा फोर लेन होगा। वहीं 10 मीटर चैड़ाई के साथ पेपर शोल्डर यानी इसकी चैड़ाई 50 फीट रखी जाएगी। इस रूट में 40 किलोमीटर का हिस्सा 80 फीट चैड़ा फोर लेन होगा। ये रूट अपग्रेड होकर हाईवे 34 कहलाएगा।  

-तेजी से काम करेंगे

प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमृतलाल साहू के अनुसार, 950 करोड़ से बनने जा रहे हैं इस हाइवे को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है। जल्दी टेंडर कॉल किए जाएंगे, उसके बाद तेजी से निर्माण कार्य ‘ाुरु किया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post