नरसिंहपुर। सिवनी के छपारा में एक जीजा के साथ अवैध संबंधों में उसकी साली ने 50 हजार रूपयों की सुपारी देकर हत्या करवा दी। पुलिस ने तमाम साक्षों और बयानों के आधार पर इस मामले का खुलासा कर दिया है। हत्या के आरोप में तीन को पकड़ा है, जिसमें एक नाबालिग भी है।
नरसिंहपुर एसपी डॉ ऋषिकेश मीना के मुताबिक छपारा निवासी सृजन साहू की हत्या करके उसकी लाश जंगल में फिकवा दी गई थी। बताया गया है कि दिवाली के बाद भाईदूज पर सृजन अपनी पत्नी को नरसिंहपुर मायके छोड़ने आया था। उसके बाद वह रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया था। पुलिस ने छानबीन में पाया कि सृजन का उसके रिश्ते की साली सुषमा उर्फ निधि से अवैध संबंध सामने आए थे। निधि की शादी हो गई थी। घटना दिनांक को सीसीटीवी फुटेज में यह सामने आया कि सृजन अपने भाई के साथ होटल के सामने किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक सफेद रंग की कार में सवार एक युवती होटल के सामने पहुंची और सृजन से कुछ समय बात करने के पश्चात उसे अपने साथ पैदल किसी अज्ञात दिशा में ले गई। इसके बाद सृजन वापस नहीं लौटा।
सीसीटीवी फुटेज में महिला की पतासाजी में निधि का नाम सामने आया। पुलिस ने जब निधि से कड़ी पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल किया और सारी सच्चाई सामने ला दी। पुलिस का कहना है कि निधि ने साहिल पटेल और उसके साथी को इस हत्या के लिए 50 हजार की सुपारी की बात की थी। इसमें 20 हजार एडवांस बतौर दिए थे। पुलिस ने आरोपी के बताए ठिकाने पर पत्थरों से दबाए शव को बाहर निकाला था।